अभिगम्यता के विकल्प



इस साइट को बेहतर अध्ययन अनुभव के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं।

  • आप मजमून के आकार को छोटा, बड़ा या निर्धारित आकार में परिवर्तित कर सकते हैं।
  • पेज स्टाइल बैकग्राउंड तथा टेक्स्टकलर कंबीनेशन से चयन करें।
  • आप यह जान पायेंगे कि आप जूम के किस प्रतिशत पर हैं तथा
  • आप वर्तमान में किस रंग संग्रह पर हैं।
  • आपकी सुविधा के लिए, आपके चयन प्रत्येक पृष्ठ पर उपलब्ध होंगे जब कि आप इस वर्तमान पेज से पिछले पेज सेेटिंग व स्टाइल पर नहीं जायेंगे तथा उसके बाद header में मजमून के आकार व रंग के चयन पर क्लिक करें।
  • मजमून के आकार में 10%  से लेकर अधिकतम 200%  तथा न्यूनतम 50%  तक परिवर्तन किया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त, आप अपने ब्राउजर में यह भी नोटिस करेंगे कि आप के द्वारा प्रयोग करने पर पेज स्टाइल, पृष्ठभूमि, तथा मजमून का आकार व रंग के लिए आपको टूलबार में बहुत से अतिरिक्त विकल्प प्राप्त होंगे। इसलिए आपके पास इस उपलक्ष्य पेज से अपने सन्दर्भ प्राप्त करने या व्यू के अन्तर्गत आप अपने टूलबार मीनू से सन्दर्भ प्राप्त करने में चयन के लिए विकल्प है। आपकी हाट कीज इस पर निर्भर है कि आप कौन सा ब्राउजर प्रयोग कर रहे हैं। यदि आप मोजिला फायर फाक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग कर रहे हैं तो ।सज़अ (व्यू के लिए) पर जाना होगा तथा पेज स्टाइल के ‘ल्’ अक्षर टाइप करना होगा। आप चयन के लिए चार बैकग्राउंड तथा टैक्स्ट कलर कंबीनेशन देख पायेंगे। आप नो स्टाइल भी देख पायेंगे। जब भी आप इसका चयन करते हैं आपके ब्राउजर में यह विकल्प उपलब्ध होगा। केवल टैक्स्ट एवं लिंक को छोड़कर सभी स्टाइल व ग्राफिक्स के स्ट्रिप्स होंगे। इसके अतिरिक्त ऐसा कुछ नहीं है जो हमने शामिल किया है। इस प्रकार यदि आप कलर कंबीनेशन के साथ प्रयोग कर रहे हैं और इस साइट के निर्धारित स्टाइल का चयन न करें। अपने ब्राउजर या इ सपेज से ‘स्टेन्डर्ड’ का चयन करें।

 इस पेज ‘‘कस्टमाइज्ड टैक्स्ट साइज एण्ड कलर च्वाइस’’ से पीछे पेज पर जाने के लिए अनेक तरीके हैं।

  • दाहिनी ओर साइट मैप, के नीचे हैडर में, उपलभ्य लिंक है जिसे स्क्रीन रीडर ‘थीम’ के रूप में पढ़ेगा।
  • इस पेज पर सीधे आने के लिए www.wii.gov.in के बाद स्लेश तथा ‘‘accessibility-options" शब्द लिखें।