छात्रावास



भारतीय वन्यजीव संस्थान एक आवासीय संस्थान है। इसमें प्रत्येक विद्यार्थी और प्रशिक्षुु को परिसर में स्थित छात्रावास में विभिन्न अकादमिक पाठ्यक्रम के दौरान रहने की सुविधा दी जाती है। इस संस्थान के परिसर में दो छात्रावास हैं। प्रत्येक छात्रावास स्वतंत्र इकाई है और आन्तरिक प्रशासन के द्वारा नियंत्रित है। इस छात्रावास में एक वार्डन और एक सहायक वार्डन भी है, जो छात्रावास से सम्बन्धित सभी कार्य देखते हंै।

    

नये तथा पुराने छात्रावासों में 84 सिंगल रूम तथा 40 डबल रूम हैं, जिसमें रहने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। पुराने छात्रावास में रहने की सुविधा स्नात्कोत्तर तथा अनुसन्धान करने वाले विद्यार्थियों को तथा नये छात्रावास में प्रशिक्षुओं तथा मेहमानांे के रहने की सुविधा दी जाती है। दोनों छात्रावासों के अपने-अपने मैस हैं, जो लाभ रहित पद्धति पर चलाये जाते हैं। इसके साथ छात्रावास में मनोरंजन हेतु कौमन टेलीविजन कक्ष, टेबिल टेनिस, कैरम बोर्ड और विश्राम करने के लिये स्थान उपलब्ध कराया गया है। एक एस.टी.डी/आई.एस.डी टलीफोन की सुविधा भी नये छात्रावास में है। दोनांे ही छात्रावास वायरलेस इन्टरनेट की सुविधा से सुसज्जित हैं।

पुराने छात्रावास का दूरभाष न0: + 91 - 0135 - 2640111 विस्तार संख्या : 160/166

नये छात्रावास का दूरभाष न0 : + 91 - 0135 - 2640111 विस्तार संख्या : 119/116