ISCSC समिति



क्रमांक:   अ/2 - 40/2008 भा0व0सं0 दिनांक 8, नवम्बर 2012

विज्ञप्ति

विषयः- वैज्ञानिक - जी के पद के स्तर के वेतनमान रुपये 18400 -500-22400 ( पूर्व निर्धारित वेतनमान) की भर्ती/असेसमेंन्ट प्रमोशन हेतु संस्थान की सर्च-कम-सेलेक्शन समिति का गठन (ISCSC)
 

सक्षम अधिकारी की सन्तुति से तथा पर्सनल एवम् ट्रेनिंग विभाग (DoPT) ओ0एम0 संख्या AB 014017/11/2004 स्थापना (RR) दिनांक 30 जुलाई 2007 नियमांे के अन्तर्गत् तथा नियम 6.4 (ii) चयन तथा पदोन्नति निर्धारण नियम समूह-ए वैज्ञानिक पदों 2008 के अन्तर्गत, भा0व0सं0 सर्च-कम-सेलेक्शन कमेटी (ISCSC) का गठन किया गया है। यह कमेटी समूह -‘ए’ वैज्ञानिक के पद के स्तर के लिये समूह जी0 के वैज्ञानिक स्तर पर जिनका वेतनमान रुपये 37,400-67,000 तथा ग्रेड वेतन 10,000 रुपये सहित, डायरेक्ट रिक्रूटमेन्ट एसेसमेन्ट पदोन्नति करेगी।
 

1

अतिरिक्त महानिदेशक (वन्यजीव)
पर्यावरण तथा वन मंत्रालय
भारत सरकार,पर्यावरण भवन,
सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स
लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003
 अध्यक्ष
2 प्रोफेसर सी0के0 वाष्र्णेय
भूतपूर्व डीन,

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
88, वैशाली, पीतमपुरा,
नई दिल्ली - 110088
सदस्य
3 डा0 एरिक भरुचा,
निदेशक,

पर्यावरण शिक्षा तथा अनुसंधान संस्थान, भारती विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय)
कटराज - धाकनवाड़ी प्रांगण,
पुणे, सतारा रोड
पुणे- 411043 (महाराष्ट्र)
सदस्य
4 डा0 आर0 डी0 जकाती
पूर्व निदेशक, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी,
35, स्वावलम्बी नगर,
नागपुर - 440022
सदस्य
5 डॉ. वी. बी. माथुर 
निदेशक,

भारतीय वन्यजीव संस्थान,
चन्द्रबनी, देहरादून
सदस्य सचिव
उपरोक्त लिखित पदों  के अतिरिक्त 2 विषय विशेषज्ञ (SMS) भी इस कमेटी में सम्मिलित किये जायंगे । इन विषय विशेषज्ञों को कमेटी के अध्यक्ष द्वारा नामांकित किया जायेगा। इन विषय विशेषज्ञों की कोई निश्चित कार्यावधि नहीं होगी परन्तु उन्हें स्थिति के आधार पर आमंत्रित किया जायेगा । कमेटी की बैठक का कोरम पूरा करने के लिये कुल 4 सदस्य जिनमें अध्यक्ष भी सम्मिलित होगें तथा एक विषय विशेषज्ञ भी होगा ।

आई0एस0सी0एस0सी0 कमेटी निम्नलिखित विषयों मे कार्य करेगीः-

1. कमेटी समूह -‘ए’ वैज्ञानिक पदों - 2008 के नियुक्ति/पदोन्नति निर्धारण के लिये अर्हता का निर्धारण नियुक्ति तथा पदोन्नति निर्धारण नियम के अनुसार करेगी।
2. इस कमेटी का कार्यकाल 3 वर्ष के लिये होगा। यह अवधि इस विज्ञप्ति के जारी होने की तिथि से मानी जायेगी।
3. गैर-आधिकारिक सदस्यों को यात्रा भत्ता/मंहगाई भत्ता समूह -ए के अधिकारियों के लिये लागू भारत सरकार के नियमानुसार देय होगा।

(पी0 आर0 सिन्हा)
सदस्य-सचिव,आई0एस0सी0एस0सी0
तथा निदेशक भा0व0सं0
संलग्न :- उपरोक्त

1. निजी सचिव माननीय राज्य मंत्री प्रभारी पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 काॅम्प्लेक्स, लोदीरोड, नई दिल्ली - 110003
2. सचिव के पी0पी0एस0 पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स, लोदीरोड, नई दिल्ली - 110003
3. वन महानिदेशक तथा विशेष सचिव के पी.पी.एस., पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 कॉम्प्लेक्स, लादीरोड, नई दिल्ली - 110003
4. अतिरिक्त महानिदेशक (वन्य जीव) के पी.पी.एस., पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 कॉम्प्लेक्स, लोदीरोड, नई दिल्ली - 110003
5. वन महानिरीक्षक, (वन्य जीव) के निजी सचिव पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 कॉम्प्लेक्स, लोदीरोड, नई दिल्ली - 110003
6. संयुक्त निदेशक (वन्यजीव) पर्यावरण तथा वन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यावरण भवन, सी0जी0ओ0 कॉम्प्लेक्स, लोदीरोड, नई दिल्ली - 110003
7. सचिव, भारत सरकार, कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली।
8. समस्त संकाय सदस्य, भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून।
9. गार्ड फाईल