पृष्ठभूमि



भारतीय वन्यजीव संस्थान के विभिन्न लक्ष्यों में से एक भारतीय वन्यजीव सूचना तन्त्र से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार करना है। इन लक्ष्यों को पूर्व करने के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव डाटाबेस परियोजना प्रारम्भ की गई। इस परियोजना के उद्देश्य भारत के संरक्षित क्षेत्रों के नेटवर्क, प्राकृतिक वासों के प्रकार प्रशासनिक एकक, जैवभौगोलिक क्षेत्र वन्यजीव प्रजातियों की संरक्षण स्थिति पर विभिन्न प्रारूपों में सूचनायें उपलब्ध करवाना तथा वन्यजीव अनुसंधान के लिए व्यापक ग्रन्थीय सहायता प्रदान करना है।