राष्ट्रीय वन्यजीव डाटाबेस - हमारे बारे में



भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) का राष्ट्रीय वन्यजीव डाटाबेस प्रकोष्ठ, देश के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों पर राष्ट्रीय वन्यजीव सूचना तन्त्र (NWIS) को विकसित करने में कार्यरत् है। देश के 1,59,984 वर्ग किमी भौगोलिक क्षेत्र में फैले हुए, भारत में 4 कम्युनिटी रिजर्व, 64 संरक्षण रिजर्व, 528 वन्यजीव अभ्यारण्यों एवं  103 राष्ट्रीय पार्क सहित कुल 699 संरक्षित क्षेत्र हैं, यह कुल क्षेत्र का लगभग 4.87 %  है। राष्ट्रीय वन्यजीव डाटाबेस (NWD) भारत में संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क, प्राकृतिकवासों के प्रकार, प्रशासनिक  यूनिटों, जैवभौगोलिक क्षेत्रों तथा वन्यप्राणी प्रजातियों के संरक्षण की स्थिति आदि को विभिन्न प्रारूपों में  प्रदान करता है तथा वन्यजीव शोध के लिए गहन जैवभौगोलिक सहायता प्रदान करता है।

सम्पर्क करें: 

डा0 जे0एस0 कठैत
ई मेल: jsk@wii.gov.in