अतिथिगृह



भारतीय वन्यजीव संस्थान के परिसर में पुराने छात्रावास के पास एक अतिथिगृह भी स्थित है। इसमें 10 सुसज्जित कक्ष हैं तथा अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिये 2 स्यूट्स भी हैं।

हर कक्ष के साथ आपातकालीन स्थिति के लिए जेनरेटर सेट लगा है और टेलीफोन की सुविधा ई.पी.ए.बी.एक्स सिस्टम के द्वारा दी गयी है। स्वागत कक्ष चैबीस घंटे खुला रहता है। 

अतिथिगृह में एक सभाकक्ष है, जिसमें वायरलैस इन्टरनेट डाटा पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अतिथिगृह में एक भोजन कक्ष के साथ रसोईघर की सुविधा भी है जो घर की तरह स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराती है।

यह अतिथिगृह लाभ रहित प्रणाली पर चलाया जाता है और संस्थान में आने वाले महमानों, आगुन्तकों प्रतिनिधियों और विभिन्न सम्मेलनों, सेमीनारों, संगाष्ठियों और कार्यशाला में भाग लेने वालों के उद्देश्य से बनाया गया है और उन्हें रहने की सुविधा प्रदान करता है।

अतिथिगृह दूरभाष न0 : + 91 - 0135 - 2640111 विस्तार सं0 168